बेतिया, 23 मार्च। पश्चिम चंपारण जिले में बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं को लेकर हिन्दू जागरण मंच सहोदरा के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। विगत बगहा जिला के एक आदिवासी लड़की जो कि अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी और उसके साथ वीभत्स तरीके से एक निर्दयी हैवान द्वारा उसका बलात्कार करके पहचान छिपाने की नियत से तेजाब से जला कर अधजली हालत में नदी में फेंक दिया जाता है। छान बीन के आधार पर बगहा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती है परन्तु ममता कुमारी को इंसाफ सिर्फ गिरफ्तारी से नहीं ब्लकि उसके आरोपी को सजा ए मौत देने के बाद ही मिलेगी। ऐसी मांगों को लेकर हिन्दू जागरण मंच सहोदरा के दोन क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च लेकर गांवों में निकल पड़े।
कैंडल मार्च ऐतिहासिक सोफा मंदिर से प्रारम्भ होकर कैरी गांव, महायोगिन गांव, विशुनपुरवा गांव होते हुए दोमाठ पंचायत में सभा के पश्चात समाप्त हो गया। ममता कुमारी की हत्या को लेकर दोन क्षेत्रों के युवक युवतियों में गजब का रोष देखने को मिला। ममता को न्याय मिलें और दोषी को फांसी मिलें नारों से दोन क्षेत्र गुंज उठा।
हिन्दू जागरण मंच सहोदरा के जैकी कुमार ने कहा कि जब तक ममता के हत्यारा को फांसी नहीं मिलता है तब तक हम हिन्दू जागरण मंच के सदस्य चैन से नहीं बैठेंगे।
वहीं मीडिया प्रभारी मुन्नू कुमार ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग किया कि बलात्कारी चाहे जो भी हो उसे त्वरित न्यायिक प्रक्रिया के तहत ममता को इंसाफ देते हुए दोषियों को कठोर सजा दिलाएं।
कैंडल मार्च में सत्यम कुमार, विशाल कुमार, लालबाबू कुमार, धर्मवीर कुमार, शिवशंभू कुमार, श्यामबिहारी कुमार, कौलेश, तुलसी, अविनाश, कृष्णा, नवीन, पिंकी, निधि, मनदोदरी, पूर्णिमा, पुष्पा, नीलकमल, रूपा, हसीना, अर्जुन, सुशील, विनय, विक्की, एवं धीरज की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ