वर्ल्ड में कोरोना से मौत की संख्या 30 लाख पार।




 

 दिल्ली। वर्ल्ड में कोरोना संकट फिर गहराता जा रहा है। ब्राजील, भारत और नईफ्रांस जैसे देशों में कोरोना के बढ़ते कहर के चलते विश्व में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है जबकि संक्रमित लोगों का वैश्विक आंकड़ा करीब 14 करोड़ हो गया है। दुनिया में गत दो माह के दौरान नए मामलों की साप्ताहिक वृद्धि दर तकरीबन दोगुनी हो गई है। गत हफ्ते विश्व में 45 लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए थे।  जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, शनिवार सुबह दुनिया में कोरोना पीडि़तों की संख्या 13 करोड़ 99 लाख 79 हजार 449 हो गई। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 30 लाख 225 हो गया। विश्व में इस समय रोजाना औसतन 12 हजार से ज्यादा पीडि़तों की मौत हो रही है। जबकि हर रोज औसतन सात लाख से अधिक नए मामले पाए जा रहे हैं। 

अमेरिका संक्रमित 3,23,08,557मौत5,79,951,

ब्राजील संक्रमित 1,38,34,342मौत 3,69,024

फ्रांस संक्रमित 52,24,321, मौत 1,00,404

रूस संक्रमित 46,93,469, मौत 1,05,193

ब्रिटेन संक्रमित 43,83,572 मौत 127,225  है।



    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ