बेतिया जीएमसीएच में पूर्वी चम्पारण के 4 कोरोना पॉजिटिव की मौत।

 



 

बेतिया, 27 अप्रैल। पश्चिम चंपारण जिला के जिला मुख्यालय बेतिया मे स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार तक कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो चूकी है। 

अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार परिजनों को आज सौंप दिया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने आज बताया कि मृतको में पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया के बेल घाटी निवासी गाया भगत (88),   पूर्वी चम्पारण महगोवा फूलवा चैनपुर निवासी ललन प्रसाद (53), अररेाज के हृदया साह (42) तथा भरवलिया मिश्राईन पहाड़पुर निवासी शम्भू मिश्रा (55) की मौत हो गई है। इन लोगों को काफी प्रयास के बावजूद नहीं बचाया जा सका। जीएमसीएच में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 नये मरीज भर्ती हुए हैं। जिससे आइसोलेशन वार्ड में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। वहीं उनमें से सात मरीज को आइसीयू में तथा सात मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 67 मरीज को ऑक्सीजन की सुविधा पर रखा गया है।  जबकि पश्चिम चंपारण जिला मे कोरोना के मरीज लगातार मिल रहें है। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ