बेतिया, 20 अप्रैल। भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी रामपुरवा डी कंपनी के अधिकारियों और जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाका लगाकर बीती रात धोबहां पूल के नजदीक दो व्यक्तियों के पास से 3 किलो चरस मादक पदार्थ जप्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है
इस बाबत जानकारी देते हुए रमपुरवा डी कंपनी में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा ने आज बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग नशीले पदार्थों के साथ धोबहां पूल से गुजरने वाले हैं सूचना पर कार्रवाई करते हुए डी कंपनी की स्पेशल टीम ने धोबहां पुल के नजदीक नाका लगा दिया देर शाम दो संदिग्ध लोगों को बाइक पर आते देख जवानों ने ललकारा तब बाइक सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया उनके झोले की तलाशी लेने पर 3 किलो मादक पदार्थ चरस को जप्त किया गया पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान राजेश शाह पिता सिंहासन साह ग्राम सेमरा और विवेक कुमार पिता विनोद चौधरी ग्राम नौरंगिया दोनों जिला पश्चिमी चंपारण को हिरासत में ले लिया गया दोनों युवकों की वाल्मीकि नगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ जांच के उपरांत वाल्मीकि नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है
इस बाबत एसएसबी के निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने आज बताया कि जप्त 3 किलो मादक पदार्थ चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में है यह दोनों व्यक्ति इसी क्षेत्र में किसी तीसरी पार्टी को चरस की आपूर्ति करने वाले थे किंतु इसके पूर्व हीं इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है
गिरफ्तार दोनों युवक के साथ जप्त चरस और डिस्कवर बाइक के साथ वाल्मीकि नगर थाने को एसएसबी के द्वारा सुपुर्द कर दिया गया है इस बाबत वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत वाल्मीकि नगर थाना कांड संख्या 28 बटा 21 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में आज बेतिया लाया गया।
0 टिप्पणियाँ