पश्चिम चंपारण मे ठोकर से दो लोगों की मृत्यु।

 


बेतिया, 29 अप्रैल। पश्चिम चंपारण जिला स्थित बेतिया के नजदीक बेलदारी के पास व  लौरिया मुख्य मार्ग के जयमंगलापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से दो अलग-अलग लोगों की मौत हो गई है।   बेतिया एस पी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज बताया कि शिकारपुर व बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत दो लोगों के शव बरामद हुए है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो पायी है। शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे लोग पोस्टमार्टम के बाद शवों को सुरक्षित रखेंगे। शिकारपुर पुलिस के अनुसार जयमंगलापुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी। घटना बुधवार की रात्रि की है। गम्भीर रुप से जख्मी बुजुर्ग को ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की पहचान नही हो सकी। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन की  ठोकर  से बुजुर्ग की मौत हुई है। अस्पताल लाने के पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी।  मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए चौकीदारों को निर्देशित किया गया है।साथ ही ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान भी कराई जा रही है। इधर बेतिया-मोतिहारी पथ में मछली लोक के समीप एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। मुफस्सिल थाना को आस-पास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिय जहा उसका पोस्टमार्टम हुआ। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ