बेतिया, 25 अप्रैल। भकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कोविड-19 महामारी के इस भयावह स्थिति को देखते हुए, इस महामारी को कंट्रोल करने और बेमौत जा रहीं जानों को बचाने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सभी डाक्टरों से खड़ा होने की अपील किया है, आगे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा कि सभी डाक्टरों को कोविड संक्रमित रोगियों के इलाज में लगाये, जरा सी भी लापरवाही जिला के लाखों नागरिकों के जीवन को और भयानक स्थिति में डाल देगा, आगे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन के उत्पादन का यूनिट लगाने की योजना को शुक्रिया करते हुए कहा कि सुनने में आ रहा है कि यह आक्सीजन यूनिट सिर्फ कोविड संक्रमित रोगियों के लिए ही उपयोग में लाया जाऐगा, इस पर चिंता जाहिर करते हुए वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोविड रोगियों से अलग विभिन्न जेनरल रोगियों को भी आक्सीजन की बहुत जरूरी होती है, इस लिए जिला एवं अस्पताल प्रशासन से जेनरल रोगियों के भी आक्सीजन की आपूर्ति की गारंटी करने पर बल दिया, आक्सीजन के अभाव में किसी कि भी जानें नहीं जाये इसकी गारंटी करनी होगी,
कोविड संक्रमित रोगियों कि मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को मात्र दो पीपी कीट ही उपलब्ध कराया जा रहा है, यह विचित्र स्थिति है किसी भी स्थिति में दो लोग शवों को अंतिम संस्कार नहीं कर सकते हैं, कम से कम सात लोगों की जरूरत होती है, इस लिए बिहार सरकार से भाकपा माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कोविड-19 से मृत शवों के अंतिम संस्कार के लिए कम से कम 7 पीपी कीट की मांग किया है।
0 टिप्पणियाँ