बेतिया, 16 अप्रैल। बीती रात करीब 11.30 बजे रात्रि मे संतघाट स्थित राधिका ज्योति गैस एजेंसी के गोदाम मे आग पकड़ लिया । आग की चपेट मे आते ही गैस सिलिंडर फटने लगा । गैस सिलिंडर के फटने की आवाज सुन आस पास के गाँव के लोगो मे अफरा तफरी मच गई । सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार समेत आला अफसरों , पुलिस अधिकारियों व आधा दर्जन दमकल भी पहुँच गया । आग विकराल रूप लेने लगी । अंदर रखा सभी सिलिन्डर व दर्जनो गाडियां धू धू कर जलने लगी । आग की तपिश इतनी तेज थी कि संतघाट और बडा नहर से आगे कोई आ नही पा रहा था । वैसे दोनो तरफ पुलिस भी लोगो को आने नही दे रही थी । बलुआ रमपुरवा , तुमकडिया , सरेया ,मथौली भटवलिया से सैकड़ों लोग तिरहुत मेन केनाल बडा नहर आ गये । वही दूसरी तरफ से संतघाट चौक पर शहर से सैकड़ों लोग जमा हो गये । दोनो तरफ पुलिस लोगो को रोक कर सावधान करने लगी । गैस सिलिंडर के फटने की तेज आवाज और ऊंची उठती आग की लपटे देख आस पास के गाँव मे भगदड मच गई थी । लोग घरों से निकलकर सरेह मे शरण ले लिए थे । आग की तपिश इतनी तेज थी की बडा नहर से और संतघाट से आगे आना मुश्किल हो जा रहा था । घंटो गैस सिलिंडर से आग विकराल रूप लेती रही । हजारो फीट की ऊंचाई मे आग की लालिमा लिए लपटे उठ रही थी । चारो तरफ भय का माहौल पसरा था । भीषण अगलगी की घटना ने सबको रात भर जगा दिया । बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार पुलिस बल के साथ बडा नहर से आगे लोगो को नही जाने दे रहे थे । वैसे संतघाट मे भी नगर समेत अन्य थाना की पुलिस तैनात हो गई थी । सीओ अनिल कुमार ने आज बताया कि भारी क्षति हुई है । गैस प्रोपराइटर द्वारा आवेदन देने के बाद ही अनुमान लगाया जा सकता है कि अगलगी मे कितना का नुकसान हुआ है । वैसे थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया आज कि रात से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है तथा छान बीन जारी है।
0 टिप्पणियाँ