वर्ल्ड में 110 करोड़ लोगों को लगी जानलेवा स्मोकिंग की बुरी आदत।

 


 नई दिल्ली, 29 मई। कोविड वायरस से परेशान दुनिया को स्मोकर्स ने और ज्यादा खतरे में डाल दिया है। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और दुनिया के कई देश अब भी लॉकडाउन से गुजर रहे हैं लेकिन सिगरेट के बढ़ते क्रेज ने दुनिया को बड़ी चिंता में डाल दिया है। नये रिसर्च में पता चला है कि पूरी दुनिया में करीब 110 करोड़ लोग स्मोकिंग करते हैं और ये बेहद चिंता की बात है।नये रिसर्च से पता चला है कि 2019 में पूरे विश्व भर में करीब 80 लाख लोग सिगरेट पीने की वजह से मारे गये हैं लेकिन ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासकर कोरोना महामारी के दौरान सिगरेट पीने वालों की तादाद में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। नये रिसर्च से पता चला है कि पिछले 9 सालों में पूरी दुनिया में सिगरेट पीने वालों की संख्या में 15 करोड़ का इजाफा हुआ है। खासकर दुनिया की जवान आबादी तेजी से स्मोकिंग के दलदल में फंसती जा रही है। रिसर्च में पता चला है कि 25 साल की उम्र तक आते आते ज्यादातर युवा सिगरेट पीना शुरू कर देते हैं और विश्व की बहुत बड़ी युवाओं की आबादी ने सिगरेट पीना शुरू कर दिया है।इस स्टडी के दौरान पाया गया है कि पिछले 30 सालों में दुनिया के 20 देशों में पुरुष आबादी ने काफी तेजी से सिगरेट पीना शुरू कर दिया है तो दुनिया के 12 देशों में महिला आबादी काफी तेजी से सिगरेट के लत में फंसी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ