कोविड-19 संक्रमण काल में गरीबों, असहायों के लिये सराहनीय कदम, पौष्टिक आहार का वितरण

 




फिरोजाबाद, 08 मई। बेसहारा, गरीब, रिक्शा वाले फुटपाथ पर रहने वाले रेलवे स्टेशन बस स्टैंड व करौली मंदिर फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश ) के लोगों के भोजन लिये, लोक रसोई का संचालन किया किया है। इस मौके पर भोजन वितरणा पुण्य अर्जन डॉ डीपी एस राठौर ने किया। उन्होंने सभी से कोविड-19 के निर्धारित नियमों का पालन करते हुये सहयोग की अपील की। 

इस अवसर पर समिति सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन  सौली ने कहा कि कोविड-19 संक्रम.ा काल मैं यह बहुत मुश्किल समय है जिसे धैर्य साहस और सहयोग से ही पार किया जा सकता है इसलिये कोविड-19 के निर्धारित नियमों का पालन करते हुये एक दूसरे के परस्पर सहयोग की जरूरत है। इस अवसर पर दीपक राठौर, अतुल जैन बबलू, अरुण कुमार शर्मा ,डवोकेट, अमित जैन, विनायक कुशवाहा ने भोजन वितरण में सहयोग किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ