मई दिवस के अवसर पर मजदूर विरोधी कानून वापस लेने का भाकपा माले विधायक ने किया मांग।

 



बेतिया, 1 मई। अंतरराष्ट्रीय  मजदूर दिवस पर भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने शिकागो के अमर शहीदों और महान मजदूर नेताओं जिनकी कुर्बानी से दुनिया के मजदूरों को 8 घंटे कार्य दिवस और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी का हक मिला। को क्रांतिकारी सलाह किया, 

आगे कहा कि जिस तरह से दुनिया के शासक वर्ग  हर संकट और महामारी का भार मजदूर वर्ग पर थोपने का कोशिश कर रहा है,ऐसे में मई दिवस जिंदाबाद! दुनिया के मजदूरों एक हो! का नारा प्रासंगिक हो जाता है,

 आगे कहा कि मोदी सरकार कोरोना के नाम पर काॅरपोरेटो को लूट का खुली छूट दे दिया है, इस काॅरपोरेट हमला को देश नहीं सहेंगा,गुलामी नहीं सहेंगे! काॅरपोरेट, साम्प्रदायिक, फासीवादी सत्ता को नहीं सहेंगे! देश में जारी कोरोना तबाही और मौत क्यों मोदी सरकार से देश की जनता जवाब मांग रहीं हैं.

विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पटना दिल्ली की सरकार से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन,बेड, वेंटिलेटर उपलब्ध कराने । कॉरपोरेटों पर 10%  कोविड टैक्स लगाने,  ऑक्सीजन,दवा व उपकरण से GST समाप्त करने, आशा एवं आंगनवाड़ी समेत  सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य, स्कीम वर्कर्स को 10 लाख रु का बीमा करो और सफाई कर्मियों को अनिवार्य तौर पर पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने। गुलामी के 4 श्रम कोड व 3 कृषि कानून रद्द करने ,असंगठित ,खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को अगले छः महीने तक 10,000रु. प्रतिमाह निर्वाह-भत्ता तथा प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो मुफ्त राशन, गुलामी के 4 श्रम कोड रद्द करो! 3 कृषि कानून रद्द करने! चैतरफा बेरोजगारी, छंटनी पर रोक लगाओ! हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम दो! 12 घंटे का कार्य-दिवस नहीं चलाने!

सरकारी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का निजीकरण एवं 100 प्रतिशत एफडीआई बंद करने आदि की मांग किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ