पश्चिम बंगाल से आने वाले लोगों की कराएं कोरोना जांच, कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके परिजन को दें चार लाख। मुख्यमंत्री बिहार

 


पटना। बिहार राज्य के सी एम नीतीश कुमार ने कोरोना संकट को लेकर फिर से अधिकारियों के साथ बैठक की। सी एम ने अफसरों से साफ-साफ कहा कोरोना संक्रमण से जिनकी मौत हुई है उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि तुरंत उपलब्ध कराएं। बंगाल से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराएं।


समीक्षा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन जांच की संख्या और भी बढाये। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेषित टेस्टिंग जारी रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है वहां विशेष नजर रखें। पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। ऐसे में वहां से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच अवश्य करें। कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई है उन सभी के परिजन को चार ₹400000 की सहायता राशि दें। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। हाउसहोल्ड सर्वे भी कराएं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ