बिहार राज्य के दर्जनों जिलों में जमकर वर्षा।

  


पटना, 20 मई। बिहार के राजधानी समेत दर्जनों जिला में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. आज सुबह सुबह कई क्षेत्रों में ठंडी हवाओं और बारिश का दौर जारी है. तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है। ऐसे में प्रदेशवासियों ने गर्मी से राहत महसूस की. इस दौरान धूप और छांप का सिलसिला जारी रहा।वर्तमान में सबसे बड़ी परेशानी उमस से लोगों को राहत मिली.वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में पटना सहित वैशाली, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, सीतामढ़ी और शिवहर में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने मुताबिक तौकते तूफान के प्रभाव के चलते राज्य में पिछले दो दिनों में मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ