प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी



बाँका , 23 मई।  बाँका जिले के कटोरिया थाना के बसमत्ता पंचायत के बादासन  गांव में प्रेम प्रसंग में युगल प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रविवार की सुबह सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर पेड़ से लटक रहे दोनो के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल भेज दिया। 

युगल प्रेमी की पहचान बदासन गांव के दशरथ यादव के पुत्र डब्लू यादव एवं अनिल यादव की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों पेमी युगल आपस में चचेरे भाई-बहन थे जिनका कुछ समय से आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था औऱ दोनों ने जीवन भर साथ रहने  की कसम खाई थी। लेकिन दोनों के परिजनों को यह नागवार लग रहा था।  दोनों के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही 6 माह पूर्व मृतक प्रेमी डब्लू यादव को उसके परिजन ने बंगलौर कमाने के लिए भेज दिया। जबकी प्रेमिका मृतिका सोनी कुमारी के पिता ने उसे मामा घर भेज दिया था। लेकिन मोबाइल पर दोनों में बातचीत होती रही। तीन दिन पूर्व ही सोनी कुमारी अपने गांव आई थी। फोन पर डब्लू को उनकी प्रेमिका के गांव आने की सूचना मिलते ही एक दिन पूर्व बंगलौर से वह गांव पहुंच गया। दोनों के प्रेम पर  परिवार वालो के लगातार निगरानी से परेशान होकर शनिवार 8 बजे रात दोनों घर से फरार pहो गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों ने खोजबीन शुरू कर दी । लेकिन देर रात तक कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव के बाहर सरूआ जोर के पास एक जामुन के पेड़ से दोनों का शव लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गांव की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रथम दृष्टि से आत्महत्या करार दिया है। कटोरिया थाना इंचार्ज नीरज तिवारी ने आज घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका सोनी कुमारी मैट्रिक पास थी और इंटर में नामांकन कराने वाली थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ