आपका परिवार भी सीएम आवास में सुरक्षित नहीं रहेगा। पूर्ब सांसद




पटना, 13 मई।  बिहार के ही एक पुराने मामले में जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव को जेल भेजने के मामले में उनकी पत्नी व पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और ड्रग्स माफिया के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि अगर 2 दिनों में पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई, तो मैं मुख्यमंत्री जी आपको, आपके गुर्गे को, राजीव प्रताप रूडी और भाजपाई को सड़क पर खड़ा करूंगी. आपको भी जेल भेजकर ही दम लूंगी.


पूर्व सांसद ने कहा कि अगर हमारी फैमिली को खतरे में डालेंगे, बिहार की जनता को खतरे में डालेंगे, अगर हमारे बच्चों को खतरे में डालेंगे तो सुन लीजिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आप और आपका परिवार भी सीएम आवास में सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने सरकार को चैलेंज देते हुए कहा कि जबतक पप्पू यादव के साथ न्याय नहीं हो जाता है तब तक वो अनशन पर बैठी रहेंगी.


पूर्व सांसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं आपको आगाह करती हूं कि इस प्रकार की गंदी राजनीति करना बंद कीजिए मुख्यमंत्री साहब. पप्पू यादव को अपनी राजनीति का मोहरा नहीं बनाइए, नही तो बहुत महंगा पड़ेगा. जेल के अंदर से अगर वो पॉजिटिव होकर आएंगे तो मैं आपसे कह देती हूं ना तो मैं माफ करूंगी और ना ही इस प्रदेश की जनता माफ करेगी. दो दिनों के अंदर अगर पप्पू यादव को रिहा नहीं किया करेंगे तो मुख्यमंत्री साहब और बीजेपी के लोग कान खोलकर सुन लें, मैं छोड़ूंगी नहीं. आपको जेल भेजकर ही चुप बैठूंगी.


पूर्व सांसद ने आगे कहा कि रूडी के घर से जो एंबुलेंस मिली है उसकी खरीद सरकारी पैसे से हुई है, लेकिन बिहार की जनता को एंबुलेंस के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मयस्सर नहीं हो रहा है. अब मैं अनशन पर बैठूंगी, जबतक आपको जेल नहीं भेज दिया जाएगा. ये गंदी राजनीति बंद कीजिए, कोरोना काल के इस मुश्किल घड़ी में आप और हम मिलकर जनता की सेवा करें. इसमें हम और हमारी पार्टी आपका भरपूर सहयोग करेगी.


आज मैं फिर कह रहीं हूं मुख्यमंत्री साहब आप फोन कीजिए, अगर कोई मदद करने में राजनीति कर रहा है तो उसे फोन कीजिए, आप मुझे और पप्पू जी को फोन कीजिए. हम सभी मिलकर जनता की सेवा करेंगे. जहां आपको लग रहा है कि राजनीति हो रही है हम आपको सहयोग देने के लिए तैयार है. फिर मैं आपको आगाह कर रही हूं इस महामारी में राजनीति मत कीजिए.


रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका परिवार नहीं है, लेकिन बीजेपी वालों का परिवार है, मुझे सभी के परिवारी की चिंता और दया है. सभी के परिवार की हमलोगों को फिक्र है, इस लिए हमलोग चुपचाप बैठे थे. इसलिए मेरा बेटा बिहार नहीं आया, मैंने अपना रिस्क लिया उससे कहा कि तुम यहीं रूक जाओं. ये लोग गुंडई राज वाले लोग है जिनको किसी की परवाह नहीं है. ये लोग जब जनता को कीड़े मकौड़े समझते हैं तो हमलोगों की क्या औकात है। 




रंजित रंजन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अगर आपको पप्पू यादव के कद से डर लग रहा है तो डरिए मत, अभी चुनाव बहुत दूर है. इसलिए महामारी की फिक्र कीजिए, दूसरी के बाद कोरोना की तीसरी लहर से प्रदेश की जनता को कैसे बचाया जाए इसकी फिक्र कीजिए, इस काम में हमसभी आपको साथ देंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ