जिले के शहरी क्षेत्रों में भी मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) की हुई शुरूआत।





बेतिया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में 24 मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण कार्य निरंतर किया जा रहा है। मोबाईल वैक्सीनेशन वैन गांव-गांव भ्रमणशील होकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगा रहा है।

इसी क्रम में आज से शहरी क्षेत्रों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से कोविड-19 टीका दिलाने की आज प्रायोगिक शुरूआत बेतिया शहर के वार्ड नंबर-08 (संततरेसा गल्र्स सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल) से की गयी है। वार्डवासियों को पूर्व में ही मोबाईल वैक्सीनेशन वैन द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी प्रचार वाहन के माध्यम से दे दी गयी थी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा सके। वार्ड नंबर-08 सहित आसपास के लोगों ने उत्साहित होकर कोविड-19 टीका लिया। उपस्थित महिलाओ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लिए बहुत ही अच्छा है, वे अन्य लोगों को भी टीका लेने हेतु जागरूक करेंगी। 

जिलाधिकारी द्वारा बेतिया शहर अवस्थित संत तरेसा गर्ल्स सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल में मोबाईल टेस्टिंग वैन के माध्यम से किये जा रहे टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण स्थल पर आमजन की सुविधा हेतु बनाये गये प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष एवं अवलोकन कक्ष का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया तथा सफलतापूर्वक चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों पर संतोष प्रकट किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीन लेने आये वार्डवासियों से पूछताछ भी की गयी तथा उनसे वैक्सीनेशन से संबंधित फीडबैक लिया गया। उनसे टीकाकरण स्थल पर सुविधाओं आदि के संबंध में भी जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की सुविधा के मद्देनजर आज यह प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें आपके घर के समीप मोबाईल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से लोगों को टीका दिलाया जा रहा है। एक मोबाईल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से प्रतिदिन न्यूनतम 200 व्यक्तियों को टीका दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिले के अन्य नगर निकाय क्षेत्रों नरकटियागंज, बगहा, रामनगर, चनपटिया में भी मोबाईल वैक्सीनेशन वैन का संचालन वार्डवार कराया जायेगा और 45 आयुवर्ग के उपर के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया जायेगा ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित व्यक्तियों से कहा गया कि वैक्सीन लेने के उपरांत निर्धारित समय पर सेकेंड डोज अवश्य लेंगे। टीका लेने के उपरांत भी कोरोना से बचाव अत्यंत ही जरूरी है। इस हेतु अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी टीका लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि शहरी क्षेत्रों में मोबाईल वैक्सीनेशन के माध्यम से टीकाकरण हेतु 05 दिनों का रोस्टर प्लान तैयार करेंगे तथा रोस्टर के अनुरूप 45 वर्ष से अधिक उम्र के वार्डवासियों को कोविड-19 टीका से लाभान्वित करेंगे। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि मोबाईल वैक्सीनेशन वैन वार्ड में निर्धारित टीकाकरण स्थल पर स्वास्थ्यकर्मियों को उतार कर वार्ड में भ्रमण कर टीकाकरण स्थल से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार करेगा। साथ ही नगर निकायों के वार्ड पार्षदों को पूर्व में ही रोस्टर की जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग आकर टीका का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीका का सेकेन्ड डोज लेने से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे तथा वैक्सीनेशन हेतु आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन को प्रचारित कराने हेतु मीडिया प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों एवं सिविल सोसाइटी की मदद लेने को कहा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण स्थल पर पहुँचे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ