प्रदेश मे 17 वर्षीय नाबालिग युवती को गोली मारने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार ।

    


जावरा 4 जून ( मध्य मध्यप्रदेश )  जावरा  तहसील व  रिंगनोद पुलिस  थाना अंतर्गत बीते दिनों 17 वर्षीय नाबालिग युवती को गोली मार फरार तीनों आरोपियों को रिंगनोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार गत 28 मई को रात्रि 7:45 बजे ढोढर के बांछड़ा डेरे में कार क्रमांक एमपी 43 डीएन 777 में सवार चार अज्ञात आरोपियों द्वारा डेरा निवासी युवती को हत्या करने के उद्देश्य गोली मार दी गई पीड़िता द्वारा रिपोर्ट करने पर पुलिस चौकी रिंगनोद में अपराध क्रमांक 173/22 धारा 307 , 294 व 34 भारतीय दंड विधान का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या के प्रयास का गंभीर मामला होने से पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार रतलाम के निर्देशन में पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किया । तीनों आरोपियों से  हत्या में उपयोग की गई कार  एवं  पिस्तौल बरामद की गई है ।आरोप भी यह है- दिलीप पिता मोहनलाल डामर आयु 23 वर्ष, निवासी पेटलावद जिला झाबुआ, उमेश पिता राधेश्याम चौधरी आयु 20 वर्ष जिला धार, गगन पिता भेरुलाल अमलियार आयु 22 वर्ष निवासी सुवापाट थाना पेटलावद जिला झाबुआ । इस मामले में एक आरोपी प्रकाश पिता गोपाल ग्राम बासडीपाडा थाना पेटलावद जिला झाबुआ फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।                                      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ