नई दिल्ली, 12 जून। देश की अपनी स्वदेशी टीके कोवाक्सिन को अमेरिका के एफडीए ने आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी है। अमेरिकी एवं नियामक ( यूएसएफडीए ) ने सलाह दी है कि भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने के लिए अतिरिक्त आंकड़ों की आवश्यकताहै।साथ ही इस वैक्सीन के लिए अब जैविक लाइसेंस आवेदन ( बीएलए ) के जरिये आवेदन करें। भारत बायोटेक ने अमेरिका में इस वैक्सीन को लॉन्च करने के लिए ओक्यूजेन नामक कंपनी के साथ करार किया था जिसके आधार पर ओक्यूजेन कंपनी ने एफडीए में आवेदन देते हुए इस वैक्सीन कोआपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। ओक्यूजेन ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह एफडीए की सलाह के अनुसार कोवाक्सिन के लिए बीएलए दाखिल करेगी। बीएलए एक प्रकार से एफडीए की पूर्ण अनुमोदन व्यवस्था है।
0 टिप्पणियाँ