बेतिया, 24 जून। बेतिया शहर की पुलिस ने कोढा गिरोह के दो अपराधियो को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने आज बताया कि कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला जुराबगंज निवासी सौरभ कुमार व विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की बाइक, पिस्तौल, गोली , डिक्की तोड़ने वाला चाबी व झपट्टामार कर लूटे गए 25,500 रुपये बरामद हुए है । सूत्रों के अनुसार बुधवार को एसपी को गुप्त सूचना मिली की कोढा गिरोह के दो सक्रिय सदस्य बैंकों के आसपास मंडरा रहे हैं। जो रुपये की निकासी करने वालों से झपट्टामार या बाइक की डिक्की तोड़ लूट करने की फिराक में है। सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने पावर हाउस चौक व बैंकों की चेकिंग के दौरान बेतिया शहर के पावर हाउस चौक से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि दोनों ने हाल के दिनों में बेतिया मे डिक्की तोड़ रुपए गायब करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
0 टिप्पणियाँ