बेतिया, 06 जून। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेतिया के सहयोग से रेड क्रॉस भवन, बेतिया में 45+ वर्ष आयु वर्ग के रेड क्रॉस सदस्यों व अन्य लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद एवं सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि 'कोविड अनुरुप व्यवहारों का पालन करने में ही समझदारी है। कोरोना को हराने के टीका लगवाना सबकी जिम्मेदारी है।' वैक्सीन आपके शरीर को कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करता है। इसलिए ठीका जरुर लगवाएँ। मौके पर उपस्थित प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, सूर्यकान्त मिश्रा, सत्येन्द्र शरण, आजीवन सदस्य सह चेयरमैन, बाल कल्याण समिति आदित्य कु. यादव, रवीन्द्र कु. शर्मा, लालबाबू प्रसाद, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, अरुण कु. वर्णवाल ने कहा कि पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रही और लोग जागरूक हुए हैं इसलिए संक्रमण दर बहुत घट गया। आँकड़े बताते हैं कि वैक्सीन के प्रति भी लोग जागरूक हुए हैं। लेकिन कोरोना के सफाया के लिए शत प्रतिशत सावधानी के साथ वैक्सीनेशन ही विकल्प है। टीका लेने वाले रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य सैयद शहाबुद्दीन अहमद, मो. आरिफ, नागेन्द्र नाथ तिवारी, कर्मी महेन्द्र चौधरी सहित बिहारी लाल प्रसाद, साजदा बेगम, जुल्फकार अली, चम्पा देवी, महारानी देवी, गायत्री देवी, मौली देवी के साथ सभी लोगों ने कोरोना को हराने के लिए टीका लेने को अतिआवश्यक बताया और इस आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के भुआल कुमार, एएनएम रानी कुमारी, कर्मेला मुर्मू, रेड क्रॉस यूथ क्लब के राकेश कुमार, रोहित कुमार आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ