हाजीपुर, 18 जून। जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई । इस बैठक में पुलिस अधीक्षक , उप विकास आयुक्त , जिला परिषद अध्यक्ष , अपर समाहर्ता आदि उपस्थित थे । इस बैठक में बाढ़ आपदा में प्रभावित होने वाले लोगो एवम पशुओं के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले ख़ाद्य एवम अन्य सामग्री और पशुचारा और नाव हेतु किये गए दर का अनुमोदन कराया गया । इस बैठक में संभावित बाढ़ आपदा को देखते हुए बाढ़ पूर्व किये गए तैयारी जैसे सरकारी नाव का परिचालन प्रतिवेदन , प्राइवेट नाव के मालिकों के साथ एकरारनामा , महाजाल की स्तिथि , SDRF की टीम संख्या की जानकारी , तटबंध की सुरक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा हुई । इस बैठक में सभी प्रतिनुक्त कर्मी को सतर्क रह मुस्तैदी से निगरानी करने का निदेश दिया गया । गंडक नदी पर बने वाल्मीकि बैराज से छोड़े जा रहे पानी से संभावित बाढ़ के बिंदु पर भी गहन चर्चा हुई ।
0 टिप्पणियाँ