गया, 07 जून। गया शहर में महंगी बाइक केटीएम के शोरूम में मंगलवार की अल सुबह आग लग गई। जिसमें शोरूम में लगी 14 नई महंगी बाइक जल गई। जबकि शोरूम के मालिक के पर्सनल दो बाइक भी जल गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया गया है।
शोरूम के मालिक राज कुमार गुप्ता के पुत्र ने बताया कि इस घटना में करीब 90 लाख रुपये का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है। शोरूम की सीलिंग से लेकर दीवार भी आग की चपेट में आ गया था। उन्होंने बताया घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम शोरूम पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। शहर के बाटा मोड़ के पास इस शोरूम के अगल बगल में भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। लेकिन इन दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताते चलें कि केटीएम की बाइक कीमत अन्य साधारण बाइक से महंगी हुआ करती है।
0 टिप्पणियाँ