बिहार: बाल्टी में डूबकर 11 माह के बच्चे की हुई मृत्यु।

   



जमुई, 18 जुलाई। बिहार के जमुई जिला के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर बस्ती में रविवार को घर में खेलने के दौरान 11 माह का बच्चा पानी रखे बाल्टी में गिरकर डूब गया। काफी देर के बाद परिवार वालों की जब नजर पड़ी तो उसे फौरन बाल्टी से निकालकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर संजीव कुमार ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान मिठू साव के 11 माह का पुत्र बजरंगी कुमार के रूप में हुई है। स्वजन ने बताया कि बच्चा घर में ही खेल रहा था इसी दौरान वह बाल्टी में गिर गया जिसपर किसी की नजर नहीं पड़ी थी। जबतक बाल्टी में गिरे बच्चे पर नजर पड़ी तबतक काफी देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चा परिवार का एकलौता पुत्र था। बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ