बेतिया, 14 जुलाई। बेतिया नगर निगम, बेतिया अंतर्गत 18 प्लस शत-प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन से आच्छादित करने के उदेश्य से दिनांक-15 जुलाई (गुरूवार) को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। मेगा कैम्प के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
मेगा कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निमित आज बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बेतिया नगर निगम, बेतिया के सभी वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वार्ड नंबर-09, 20, 26 एवं 27 के सभी वार्डवासियों ने कोविड-19 वैक्सीन ले लिया है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी सराहना करते हुए संबंधित वार्ड पार्षदों एवं वार्डवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधिगण कोविड-19 वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य कर रहे हैं। वार्डवासियों को मोटिवेट करते हुए जल्द से जल्द पूरे नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह से सैचुरेट करवायें। कोशिश यह करें कि मेगा कैम्प के समापन के साथ ही बेतिया नगर निगम क्षेत्र पूरी तरह से सैचुरेट हो जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एकमात्र साधन वैक्सीन ही है। जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वार्ड पार्षदों को पूरी सहायता की जायेगी। वार्ड पार्षद भी जिला प्रशासन की सहायता करें।
समीक्षा के क्रम में वार्ड नंबर-11 के पार्षद श्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में 80 प्रतिशत लोगों ने टीका ले लिया है। वे स्वयं डोर-टू-डोर जाकर शेष बचे लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं। मेगा कैम्प के दिन मेरा वार्ड सैयुरेट हो जायेगा। वार्ड नंबर-32 के श्री अजय कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में भी 80 प्रतिशत लोगों ने टीका ले लिया है। 250 लोग बचे हैं, कल के मेगा कैम्प में उन्हें भी टीका दिलवा दिया जायेगा।
इसी तरह वार्ड नंबर-16 के पार्षद, श्री इम्तियाज अहमद ने बताया कि उनके वार्ड में 75 प्रतिशत लोगों ने टीका ले लिया है। वार्ड नंबर-03 के वार्ड पार्षद श्री कुलदीप कुमार ने बताया कि 75 प्रतिशत लोगों ने टीका ले लिया है। वार्ड नंबर-04 के पार्षद, श्री अश्विनी प्रसाद ने बताया कि 60 प्रतिशत लोगों ने टीका ले लिया है।
इसी प्रकार अन्य सभी वार्ड पार्षदों श्री कुमार गौरव, श्री अमित कुमार दास, श्री राजकुमार जी, श्री जनक प्रसाद, श्री केशव राम सिंह, श्री प्रेमचन्द दूबे, श्री अरूण कुमार, श्री संजय सिंह, श्री क्यूम अंसारी द्वारा अपने-अपने वार्डों में वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अनुरोध किया जा रहा है। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले लिया हैं उन्हें द्वितीय डोज लेना आवश्यक है। वार्ड पार्षद 84 दिनों बाद द्वितीय डोज लेने हेतु भी लोगों को प्रेरित करें ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि 500 से ज्यादा लाभार्थी वाले टीकाकरण केन्द्र पर दो टीम की प्रतिनियुक्ति करें ताकि मेगा कैम्प के माध्यम से शत-प्रतिशत लोगों को टीका से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक-एक-घर में आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को भेजकर लोगों को वैक्सीन लेने हेतु मोटिवेट करें।
उन्होंने वार्ड पार्षदों के अनुरोध पर अधिकारियों को निदेश दिया कि आवश्यकातनुसार कामकाजी क्षेत्रों वाले वार्डों में रात्रि के समय में कैम्प का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। साथ ही वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट भी बनाकर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि अब गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी कोविड-19 टीका ले सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही वार्ड में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों का भी प्रचार वाहन तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कराया जाय।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, एसडीएम, बेतिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ