बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।





बेतिया, 10 जुलाई। चम्पारण जिला के नरकटियागंज में पश्चिमी चम्पारण अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर के नेतृत्व में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  अब्दुल गफूर साहब की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर पश्चिमी चम्पारण अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जनाब राशिद अली हैदर के द्वारा  जनाब अब्दुल गफूर साहब को खेराजे अकीदत पेश कियानेकदिल गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर के द्वारा गरीब बच्चों के बीच कापी,कलम, पेंसिल, बिस्किट इत्यादि का वितरण किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री जनाब अब्दुल गफूर साहब को खेराजे अकीदत पेश करते हुए जिलाध्यक्ष जनाब राशिद अली हैदर ने बताया कि गफूर साहब एक बहुत ही , अमनपसंद और हरदिल अजीज इंसान थे। जिलाध्यक्ष जनाब हैदर ने बताया कि गफूर साहब 02 जुलाई 1973 से 11 अप्रैल 1975 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा अब्दुल गफूर साहब बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष भी रहे साथ ही राजीव गांधी जी के मंत्रीमंडल में वो शहरी विकास मंत्री भी रहे। इसके साथ ही वो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भी रहे। जिलाध्यक्  राशिद अली हैदर ने बताया कि गफूर साहब जनहित से संबंधित बहुत से पदों को सुशोभित किया और जन कल्याण के कार्यों को पूरी ईमानदारी, लगन और निष्ठापूर्वक किया। जनाब हैदर ने कहा कि देश हमेशा अब्दुल गफूर साहब को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए याद रखेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर के साथ नरकटियागंज अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जनाब शम्सतबरेज आलम, अमजद अली, प्रदेश महासचिव आजाद हुसैन, पंचायत अध्यक्ष मो हसनैन, साजिद अली, जिला महासचिव फखरे आलम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ