बेतिया, 28 जुलाई। इंडो-नेपाल सड़क परियोजना बेहद ही महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के एवज में भुगतन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा उक्त परियोजना से संबंधित रैयतों को जल्द से जल्द भुगतान कराने को लेकर लगातार समीक्षा बैठक आयोजित की जाती रही है तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज बगहा-02 अंचल के नौतनवा, बैरागी सोनवर्षा एवं चिउटाहां मौजा में इंडो-नेपाल भू-अर्जन के भुगतान की बिन्दु पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के माध्यम से 12 रैयतों को कुल-47 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिय राय, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग संजय कुमार, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, अंचल निरीक्षक, बगहा-02 सहित संवेदक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ