पश्चिम चंपारण मे नीलाम पत्र वाद दायर देनदारों के विरूद्ध जारी होगा गिरफ्तारी वारंट।


 



बेतिया। जिलाधिकारी  कुंदन कुमार ने कहा कि सभी बैंक नीलाम पत्र वाद दायर किए गए टाॅप 10 देनदारों की सूची 05 जुलाई तक कार्यकारी विभाग को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें ताकि देनदारों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने की कार्रवाई की जा सके। साथ ही सभी ब्रांच अपने सभी नीलाम पत्र वादों की सूची 07 जुलाई तक हर हाल में जमा करा दें। बैंकर्स नीलाम पत्र वाद दायर करने के उपरांत नियमित रूप से उसका फीडबैक लेते रहें। जिलाधिकारी समीक्षात्मक बैठक में बैंकर्स को निदेशित कर रहे थे।


उन्होंने निदेश दिया कि बैंकर्स 07-12 जुलाई तक पंजी 09 एवं 10 के मिलान के दौरान ही दौरान ही नीलाम देनदारों  द्वारा जमा की गई राशि के संबंध में एनओसी जमा कर देंगे। प्रत्येक बैंक एक सिंगल प्वाइंट ऑफ कनेक्ट का नाम एवं नंबर देने का भी निदेश दिया गया ताकि वादों का त्वरित निपटारा किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ