बेतिया, 30 जुलाई। कोरोना से अनाथ,बेसहारा हुये बच्चों के लिए बिहार सरकार द्वारा नई योजना बाल सहायता योजना आरंभ की गयी है। बाल सहायता योजना का उदेश्य कोरोना माहामारी के कारण अनाथ हुये बच्चों के बेहतर पालन-पोषण, आवासन एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु अनुदान के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाना है। बाल सहायता योजना में कोरोना महामारी के कारण अनाथ एवं बेसहारा 0-18 वर्ष आयु समूह के बच्चे, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी हो तथा जिसमें कम से कम किसी एक की मृत्यु कोरोना से हुयी हो, इस योजना के तहत पात्र माने जायेंगे। इस योजना के तहत अनुदान राशि 1500/-रु प्रति माह लाभुक एवं पालक के संयुक्त खाता में हस्तानांतरित की जायेगी। साथ ही योग्य बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। अभिभावक या पालक परिवार की व्यवस्था नहीं होने पर ऐसे अनाथ बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण हेतु निबंधित बाल देखरेख संस्थान में आवासित किया जायेगा।
आवेदन पत्र आँगनबाड़ी केन्द्र, सीडीपीओ कार्यालय तथा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध है। आवेदक विहित प्रपत्र में भरकर एवं आवश्यक कागजात संलग्न कर आँगनबाड़ी सेविका के पास जमा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ