पूर्णिया 06 जुलाई। बिहार के पूर्णिया एनएच 57 पर अज्ञात अपराधियों ने वन कर्मी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे मौके पर ही वन कर्मी अरुण यादव की मौत हो गई । घटना कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित काठ पुल के पास की है। घटनास्थल पर लोगों ने पहुंचकर हाइवे को जाम कर दिया । हाईवे जामकर कर आगजनी की और विरोध जताया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वन कर्मी अरुण यादव वन विभाग के कर्मी थे जो धमदाहा से ड्यूटी कर अपने घर कसबा के डोरिया गांव की ओर लौट रहे थे । इसी क्रम में अपराधियों ने पीछे की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां पीठ पर दाग दी । जिससे घटनास्थल पर ही अरुण यादव की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस, कसबा थाना पुलिस ,जलालगढ़ थाना और सदर थाना बल मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने में जुट गई । बताया जा रहा है कि गोलियां बरसाने के बाद अपराधी फरार हो गए ।
मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता का किसी से कोई झगड़ा नहीं था । लेकिन बीते महीने पिता ने कॉल कर बताया था कि उसे जान से मारने की कोई धमकी दे रहा था । सदर एसडीपीओ ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ