भोजपुर,4 जुलाई। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र में दिन दहाड़े एक बालू कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई।हत्या की इस घटना से आरा के मोती टोला इलाके में सनसनी मच गई।
आरा के अहिरपुरवा निवासी बालू कारोबारी राजू यादव(36 वर्ष) को हथियारबंद अपराधियो ने रविवार को गोलियों से भून दिया।मृतक अहिरपुरवा निवासी स्व.यमुना राय का पुत्र बताया जाता है।
बताया जाता है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले बालू कारोबारी को करीब से आधा दर्जन गोलियां मारी गई है।इलाज के लिए बाबू बाजार लाने के दौरान बालू कारोबारी की मौत हो गई है।
मार्निग वाॅक पर निकले कारोबारी को काफी करीब से पांच गोली मारी गई है। उसे एक गोली दाये साइड कनपटी में, दूसरी गोली बाएं साइड सीने में, तीसरी गोली सीने से नीचे व नाभी से उपर बीच में एवं बाएं हाथ मे दो गोली मारी गई है। अहले सुबह हत्या की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
घटना की सूचना मिलते ही आरा नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि आज मृतक हर रोज की तरह सुबह भी टहलने के लिए निकला था। उसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबडतोड पांच गोलियां मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
दिनदहाड़े हुई बालू कारोबारी की हत्या के बाद भाकपा माले के आरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मो.क्यामुद्दीन ने हत्यारो को अविवम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ