बेतिया, 09 जुलाई। बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में आज स्थानांतरित एवं सेवानिवृत अधिकारियों के लिए विदाई समाराह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने स्थानांतरित अधिकारियों से कहा कि आप सभी इस जिले में बेहतर कार्य किये हैं। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी एवं अन्य आपदाओं के काल में सभी ने टीम वर्क की तरह हर चुनौतियों का सामना करते हुए जिले के विकास में अपनी महती भूमिका निभायी है। आप जहां भी जायें वहां पूरी तन्मयता के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभायें।
उन्होंने कहा कि सरकारी सेवक के जीवन में स्थानांतरण एवं सेवानिवृति एक स्वभाविक प्रक्रिया है। प्रत्येक सरकारी सेवक को स्थानांतरण एवं सेवानिवृति की प्रक्रिया से गुजरना ही है। सरकारी सेवक की पहचान उनके द्वारा किये गये कार्यों से होती है। आमजन एवं अधिकारियों की पूरी टीम आपके कार्यों की सराहना करें, हमेशा इसी उदेश्य के साथ पूरी लगन, कर्मठता, ईमानदारी के साथ कार्य करते रहें।
जिलाधिकारी द्वारा सेवानिवृत सिविल सर्जन, डॉ0 अरूण कुमार सिन्हा सहित स्थानांतरित अधिकारियों वरीय कोषागार पदाधिकारी, बेतिया, कोषागार पदाधिकारी, नरकटियागंज एवं बगहा, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नरकटियागंज, जिला अवर निबंधक, संयुक्त निबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रोगाम पदाधिकारी, आइसीडीएस को हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
स्थानांतरित एवं सेवानिवृत अधिकारियों को जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा फूलों की माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, एस. सेधु माधवन, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, एसडीएम, बेतिया आदि अधिकारियों द्वारा स्थानांतरित एवं सेवानिवृत अधिकारियों के बेहतर कार्यशैली एवं जिले के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ