सिंधिया का हुआ दौरा, दो भाजपा नेताओं की जेब कटी।

       


  जावरा, 05 जुलाई। कांग्रेस से लौटकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के पश्चात पहली मर्तबा रतलाम जिले के दौरे पर जावरा आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा कार्यक्रम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच पहले स्वागत की  प्रतिस्पर्धा के कारण काफी गहमागहमी,  अव्यवस्था एवं धक्का-मुक्की के बीच हुआ । सिंधिया जावरा में कुल मिलाकर सिर्फ 30 मिनट दे पाए और पिपलोदा होकर रतलाम निकल गए । सिंधिया के साथ दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ,राज्यवर्धन सिंह  ओपी भदोरिया एवं सांसद सुधीर गुप्ता अव्यवस्था के कारण जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के निवास पर जाने के लिए सिंधियाजी के बहुत पीछे पीछे दिखाई दिए । जबकि तीन अन्य जगह इस अव्यवस्था के कारण अपनी कार से ही नहीं उतरे । ऐसे ही क्षणों में जेब कटो की बन आई और ताल के दो भाजपा नेताओं की जेब कट गई । सिंधिया सबसे पहले डॉ राजेंद्र पांडेय के निवास पर ठीक दोपहर  1:15 बजे आए जहां डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ. शैलेंद्र पांडेय, प्रांजल पांडेय व प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा का दुपट्टा एवं मोती की माला पहना कर सम्मान किया । वे यहां करीब 12 मिनट रुके और परिवारजनों से अनौपचारिक चर्चा की । सिंधिया स्वर्गीय श्री अशोकजी लुनिया के निवास पहुंचे जहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया । यहां से श्री सिंधिया का काफिला सुतारी पूरा स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख व पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय श्री दिनेश शर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी दत्तक पुत्री निकोल शर्मा, बड़े पापा रमेश शर्मा व कमल शर्मा तथा परिजनों  से बातचीत कर संवेदना प्रकट की । यहां श्री सिंधिया को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री रविशंकरजी की तस्वीर भेंट की ।श्री सिंधिया काटजू नगर स्थित श्रीनिवास जी सारडा के निवास पहुंचे जहां उन्होंने श्रीमती रामेश्वरी देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके पुत्र धीरज दिनेश सुरेंद्र व भूपेंद्र सारडा से मिले और उन्हें कोरोनावायरस से सावधानी बरतने और अपना ध्यान रखना का आग्रह किया । जावरा सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ गलत बयान बाजी में बहुत आगे हैं वह सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते । सर्किट हाउस पर सिंधिया के स्वागत मैं पहले स्वागत करने की होड़ में भारी अव्यवस्था एवं धक्का-मुक्की का नजारा देखा गया भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख पदाधिकारियों के हाथ में मोती की माला दुपट्टे एवं गुलाब के फूल हाथ के हाथ में ही रह गए और उन्हें काफी निराशा हुई । अव्यवस्था के बीच सिंधिया  सिर्फ कुछ ही कार्यकर्ताओं के दुपट्टे ग्रहण कर पाए । जब सर्किट हाउस पर एक नेता उस माला पहना रहे थे तो उन्होंने झटके से गर्दन माला से दूर कर ली ।  जोयो चौराहे पर जब स्वागत का काम चल रहा था तभी सिंधियाजी के पीछे खड़े  ताल निवासी भाजपा नेता मुकेश पंचोला की साढे आठ हजार एवं नवीन मेहता की साढे 5 हजार की जेब कट गई ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ