पश्चिम चम्पारण, 11 जुलाई। पश्चिम चंपारण जिला के राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने आज बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट कुशवाहा नगर निवासी किशन चौबे व संतघाट हरिबाबू कॉलोनी निवासी मुस्ताक अहमद को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूटे गए 5 सेलफोन, बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक व 6 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ बेतिया मुफस्सिल थाना में पहले से प्राथमिकी दर्ज है। बताया जाता है कि शहर में मोबाइल फोन पर बात करते आने जाने वाले राहगीरों से झपट्टामार मोबाइल छीन कर भागने के बढ़ते घटनाओं के बाद बेतिया एसपी ने इस पर अंकुश के लिए सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने छापेमारी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से राहगीरों छीने गए 5 मोबाइल फोन, छीनतई में प्रयुक्त बाइक व छीने मोबाइल फोन बेचने से प्राप्त 6 हजार रुपये बरामद हुआ है।
0 टिप्पणियाँ