बिहार में पुलिस ने भीड़ से अपराधी को बचाया ।

 


              

       बाढ़,16 जुलाई। बिहार राज्य के बाढ़ नगर थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर मोहल्ले में आक्रोशित भीड़ ने कथित तौर पर गोली मारने के आरोपी संतोष कुमार को पकड़ कर उसकी जान लेने की प्रयास किया और आक्रोशित लोगों के द्वारा खंभे में बांधकर संतोष को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया तथा भीड़ में कुछ लोगों ने पत्थर से उस पर हमला कर जख्मी कर दिया।  इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने संतोष को भीड़ निकाल कर अपने कब्जे में किया।मॉब लिंचिंग की प्रयास को पुलिस ने असफल कर दिया तथा  पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी संतोष को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां इलाज किया जा रहा है,पर जख्मी सन्तोष की स्थिति चिंताजनक है।पुलिस जख्मी का बयान दर्ज कर लिया है। जख्मी अपराधी संतोष का कहना है कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति को मोहल्ले में गोली मारी गई थी,जिसमें उसे फंसाया गया था और इसी मामले से आक्रोशित होकर लोगों ने उसकी जान लेने का प्रयास किया है।वह लूट का माल का बंटवारा करने के लिये पहुंचा था और इसी दौरान बाजीतपुर मोहल्ले में लोगों ने उसे घेर कर जानलेवा हमला कर दिया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ