बेतिया, 12 जुलाई। बिहार सैन्य पुलिस, वाल्मीकिनगर, बगहा अंतर्गत परिचारी संवर्ग के विभिन्न पदों यथा-रसोईया, जलवाहक, नाई, झाड़ूकश के रिक्ति के विरूद्ध नियोजन किया जाना है। रसोईया पद के लिए 03 रिक्ति है। वहीं नाई पद के लिए 02, जलवाहक पद के लिए 02 एवं रसाईया पद के लिए 07 कुल-14 रिक्ति है।
उक्त रिक्ति के विरूद्ध नियोजन करने हेतु विभागीय निदेश के आलोक में समादेष्टा, बिहर सैन्य पुलिस-15, वाल्मीकिनगर, बगहा द्वारा आरक्षण रोस्टर तैयार कर अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थापित किया गया था। तदुपरांत अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, बेतिया की अध्यक्षता में रोस्टर जांच समिति द्वारा उक्त आरक्षण रोस्टर की सूक्ष्मता से जांच की गयी। जांचोपरांत आरक्षण रोस्टर संचिका को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बिहार सैन्य पुलिस, वाल्मीकिनगर, बगहा अंतर्गत रसोईया, जलवाहक, नाई, झाड़ूकश पदों हेतु आरक्षण रोस्टर पंजी का अनुमोदन कर दिया गया है। सरकार के निदेशानुसार नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ