बेतिया, 19 जुलाई। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा का सम्मेलन रविवार की शाम नगर के हजारीमल धर्मशाला परिसर में आयोजित हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष महेश जालान, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष श्रवण सर्राफ , मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा मीना तोदी, स्थानीय शाखा के अध्यक्ष विश्वनाथ झुनझुनवाला, नगर
निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में शाखा सचिव सुभाष रूगटा, उपाध्यक्ष रवि गोयनका एवं सुरेश सिंघानिया की सक्रिय भागीदारी रही। सम्मेलन के मुख्य अतिथि व प्रांतीय अध्यक्ष महेश जालान ने अपने संबोधन कहा कि अपने व्यापार और परिवार के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का पूरी तत्परता के साथ निर्वहन एक एक मारवाड़ी बंधु-बहन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि बिहार भर में कार्यरत अपनी कुल 140 शाखाओं में भी बेतिया शाखा की कार्यप्रणाली अत्यंत सराहनीय है। इसके अतिरिक्त अपने ही समाज की गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम अध्यक्ष के रूप में अत्यंत सराहनीय व अनुकरणीय कार्य करके मारवाड़ी समाज को गौरवान्वित करने वाला कार्य किया है। श्रीमती सिकारिया के कार्यों की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण काल में आज 71 दिन से लगातार पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय में निःशुल्क भोजन वितरण शिविर का जारी रहना एक सराहनीय जमाजसेवा का उत्तम उदाहरण है। वही प्रमंडलीय उपाध्यक्ष श्रवण सर्राफ ने कहा कि अपनी बेतिया शाखा के सौजन्य से मुक्तिधाम जैसी सुविधा से सम्पूर्ण जमाज को लाभान्वित किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमणकाल में जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपयोगी सहायक सामग्री का वितरण भी सराहनीय है। इससे पूर्व सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय शाखा के अध्यक्ष विश्वनाथ झुनझुनवाला ने कहा कि बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कुशल मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन में हम बीते करीब डेढ़ साल से अपने मारवाड़ी समाज को संगठित करने के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय रहे है। आज अपने प्रांतीय अध्यक्ष से अपने कार्यों और प्रयासों की सराहना पाकर हमारी पूरी शाखा के एक एक सदस्य भाई-बहन गौरवान्वित हो रहे हैं। नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज का दिन बेतिया के के समस्त मारवाड़ी समाज और स्वयं मेरे लिये भी परम सौभाग्य का दिन है। हमारे समाज में अपने व्यापार, कारोबार और परिवार को निरंतर और उच्च शिखर पर पहुंचाने के साथ समाजसेवी के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके अपने अनेक अतिथि और अभिभावकगण सम्मलेन के माध्यम से मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। सम्मेलन आरम्भ से पूर्व पूज्य अग्रसेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। मंच संचालन संजय कुमार जैन ने किया। मारवाड़ी सम्मेलन सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रांतीय मारवाड़ी महिला समिति की सुधा झुनझुनवाला, विनोद सर्राफ, प्रदीप केशान, अशोक कानोडिया आदि अपने विचार प्रकट किए। सम्मलेन का समापन एक सामूहिक स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
0 टिप्पणियाँ