मोकामा,13जुलाई। बिहार राज्य के मोकामा पुलिस ने तीन अंतर जिला पॉकेटमार को दो मोबाइल और ₹5000 के साथ गिरफ्तार कर लिया है।इसकी जानकारी एएसपी अंबरीश राहुल ने देते हुये मीडियाकर्मियों को बताया कि बीते 6 जुलाई को एक बुजुर्ग ने पंजाब नेशनल बैंक से बीस हजार रुपये की निकासी कर अपने घर वापस जा रहे थे दी इसी दौरान दो पॉकेटमार पीछे से उनके पॉकेट से बीस हजार रुपये निकाल कर चंपत हो गये थे और इस घटना की शिकायत मोकामा थाने में की गई थी।इस घटना के बाद से मोकामा पुलिस पॉकेटमारो की गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयासरत थी।मोकामा शहर के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस द्वारा लगातार खगांली जा रही थी,जिससे कि पॉकेटमारो का कुछ सुराग मिले और इसी बीच मोकामा पुलिस को सूचना मिली कि पॉकेटमारों को एसबीआई बैंक के पास देखा गया है और पुलिस तत्काल हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरे की मदद से वहां खड़े तीनों पॉकेटमारों को धर दबोचा।गिरफ्तार तीनों पॉकेटमार बरौनी के फुलवरिया थाना के सोकहारा के तिवारी टोला निवासी विकास तिवारी,दीपक तिवारी और राजेश मिश्रा से पुलिस द्वारा पूछताछ करने के क्रम में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है और पुलिस गिरफ्तार पॉकेटमारों के आपराधिक मामलों को भी खंगाल रही है।बैसे
0 टिप्पणियाँ