नवादा 6 जुलाई। बिहार के नवादा जिला स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के ढकनी गांव टोला पदुविगहा में मंगलवार को वन विभाग द्वारा घर के समीप खोदे गए ट्रंच में मंगलवार डुबने से बच्चे की मौत हो गई। वही तालाब में डूबने से कौआकोल थाने के बैरियाडीह गांव के गुढ़ियारी आहार में डूबने से ढकनी गांव टोला पदुविगहा निवासी नरेश राम के पुत्र शिवराज कुमार की मौत हो गयी।
ग्रामीण द्वारा घटना की जानकारी थाना को फोन कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल को भेज कर घटना की जायजा लिया।
एएसआई शिवजी मांझी ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
बच्चे की अचानक मौत हो जाने से मां व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं मृतक बच्चे की मां रेणु देवी तथा चाची कांति देवी ने बताई की बच्चे दरवाजा पर खेल रहा खेलने के दौरान बच्चा घर के पास वन विभाग द्वारा खोदा गया ट्रंच में गिर गया । जिससे उसकी मौत हो गई। हमलोग दरवाजा पर बच्चा को नहीं देखा तो खोजबीन करने लगा तो देखते हैं बच्चा गढ़ा में गिरा है । उसे जब बाहर निकाला तब तक बच्चा मर चुका था।
वहीं मौके पर उपस्थित कई ग्रामीणों ने बताया की वन विभाग कर्मी को घर के पास गढ़ा खोदने से मना करने के बाद भी जबरन हमलोग के घर के सामने छः फीट गहरा ट्रंच खोद दिया। जो हमलोगो के लिए घातक बना हुआ है, दरवाजे के नजदीक गढ़ा रहने के कारण आज बच्चे की मौत गढ़ा में डुबने से हो गया। इससे पहले दो दिन पुर्व भी एक बछड़े तथा दो बकरी की मौत ट्रंच में गिरने से हो गई।। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की वनविभाग की मनमानी के कारण बच्चे की मौत हुई।
0 टिप्पणियाँ