बेतिया, 21 अगस्त। बिहार राज्य के बेतिया मे कोविड-19 संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के 13 आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान योजना के तहत 4-4 लाख रूपये, कुल-52 लाख का वितरण उपमुख्यमंत्री, बिहार रेणु देवी द्वारा आज बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने कई लोगों की जिन्दगियां छीन ली है। दुख की इस घड़ी में बिहार सरकार मृतकों के आश्रितों के साथ खड़ी है। उनके भरण-पोषण के लिए अनुग्रह अनुदान योजना के तहत 4-4 लाख रूपये की राशि दी जा रही है। आश्रित अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण धैर्यपूर्वक अच्छे तरीके से करे।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आश्रितों के जीवीकोपार्जन के लिए सरकार द्वारा अनुग्रह अनुदान योजना के तहत आज चेक का वितरण किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ