वक़्फ़ बोर्ड की नई कमिटी का हुआ पुनर्गठन।

  



बेतिया,26 अगस्त।  पश्चिम चंपारण जिला के,जिला वक़्फ़ बोर्ड की नई कमिटी  का पुनर्गठन हो गया है,बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन , मोहम्मद ईरशादुल्लाह के कार्यालय के पत्रांक 2440 दिनांक 18 अगस्त 2021 के द्वारा आज पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई।पश्चिम चंपारण जिला के जिला वक़्फ़ कमिटी के पुनर्गठन में पंद्रह सदस्यीय टीम पर आधारित है,जिसमें अध्यक्ष पद पर,सैयद अब्दुल मजीद, उपाध्यक्ष,फिरोज आलम,सचिव, असलम खान हक्की,उप सचिव,   सैयद शहाबुद्दीनअहमद के अलावा ग्यारह सदस्य हैं,जिनमें प्रमुख रूप से,नौशेर आलम, गुलरेज अख्तर,मोहमद रूकनुद्दी, अधिवक्ता,सऊदअहमद,मुस्ताक अहमद,मुमताजअहमद, जकीरुल्लाह,अलीअसगर,सगीर अहमद,इम्तियाजअहमद,अब्दुस सत्तार सभी सदस्य मनोनीत किए गए हैं। विदित हो कि इस पुनर्गठन कमिटी में 6-7 सदस्य पूर्व की कमिटी में पदाधिकारी एवं सदस्य के रूप में थे,जबकि 7- 8 सदस्य नए सदस्य के रूप में इस पुनर्गठन जिला वक़्फ़ कमिटी में हैं। जिला वक़्फ़ कमिटी जिले के अंतर्गत पड़ने वाले सभी जमीन जायदाद की सुरक्षा, उसकी देखभाल,जिला के अंदर विभिन्न कमेटी का गठन की जिम्मेदारी बनती है,जिले के अंदर मस्जिद,मकतब,कब्रिस्तान,दुकान,मकान एवन अन्य वकफ की जायदाद की देखभाल व संरक्षण इसकी जिम्मेदारी बनती है। इस जिला के अंतर्गत बहुत सारी वक्फ की विभिन्न प्रकार के जायदाद है,जिस पर पैनी नजर रखने की जरुरत है,तथा इसकी देखभाल भी जरूरी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ