पटना,21अगस्तl एनटीपीसी के सीएसआर एवं आर०एण्ड आर० के तत्वावधान में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा समारोह आयोजित कर दिव्यांगजनों के बींच निःशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर०के०सिंह एवं कार्यकारी निदेशक एस०एन०त्रिपाठी तथा सभी परियोजना अधिकारी और एलिम्को कानपुर के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया।इसमें बाढ़ और पटना में 433 लाभार्थियों को चयनित किया गया था,जिसमें प्रथम बार 108 दिव्यांगजनों निःशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है।एनटीपीसी एचआर द्वारा दिये गये जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी और एलिम्को कानपुर के बींच दो करोड़ रुपये का दिंव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण को वितरण किये जाने का समझौता हुआ है,जिसमें करीब एक हजार दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जायेगा।इसके प्रथम चरण में परियोजना प्रभावित 12 पंचायतों के लोगों के बींच वितरण किया जायेगा।यह जानकारी देते हुये मानव संसाधन के प्रबंधक ज्ञानप्रभा ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा पिछले 02 एवं 07 फरवरी को परीक्षण शिविर लगाकर 433 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया था।वितरण शिविर में एलिम्को कानपुर द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल,ट्राइसाइकिल,बैशाखी,कान का यंत्र,छड़ी के अलावे विशेष आवश्यकता बाले बच्चों को एसएसआईडी किट,स्मार्ट केन,शेलेटर,कृत्रिम अंग,कैलिपर आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ