पटना, ,03सितंबर। बिहार के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी सराय गांव के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार एक शख्स को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि मृतक अशोक मिस्त्री अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव के रहने वाला था जो बख्तियारपुर में लकड़ी का व्यवसाई करता था। जो प्रत्येक दिन साइकिल से अपने घर से बख्तियारपुर आना-जाना करता था,मृतक अशोक जब साइकिल से अपने घर वापस आ रहा था तो इसी दौरान अनियंत्रित स्कारपियो ने पीछे से टक्कर मार दी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।इसकी सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया और पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार करने हेतु मृतक के परिजनों को सौंप दिया
0 टिप्पणियाँ