बेतिया, 08 सितंबर। पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया ब्लॉक स्थित पखनाहा बजार में 99 बजार का उद्घाटन शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मजाहीर अनवर ने फीता काट कर किया मौके पर प्रोपराइटर प्रकाश कुमार, राहुल साह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे मजाहीर अनवर ने कहा कि इस पिछड़े जगह पर सस्ता समान लोगों को मुहैया हो जाएगा इस क्षेत्र में दियरावर्ती क्षेत्र के लोग समान खरीदने आते हैं कम दाम में अच्छे और रोजमर्रा के समान उपलब्ध होने से लोगों को सहुलियत होगी साथ ही इस बाजार से लोगों को फायदा भी होगा।
0 टिप्पणियाँ