बैरिया, 06 सितंबर। पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड स्थित सिरिसिया मठिया युवा कबड्डी टूर्नामेंट के बैनर तले मुज़फ्फरपुर बनाम सितामढ़ी के बीच कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें सितामढ़ी ने 5 प्वाइंट से शानदार जीत हासिल की मैच के उद्घाटन कर्ता सह मुख्य अतिथि डा.इमदाद आलम के द्वारा फीता काट कर किया गया डा. इमदाद ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ी भी खेल में अपनी रुचि बढ़ाए खेल से मेडिकल कॉलेज और नौकरी में भी प्राथमिकता दी जाती है और इस माध्यम से सेलेक्शन भी होता है बि.रा.प्रा.शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मजाहीर अनवर ने कहा कि खेल में जीत हार होते रहती है ऐसा नहीं कि इस बार हार गए तो आगे आप अच्छा प्रदर्शन नही कर सकते आप प्रयास जारी रखेंगे तो आगे आप इस से अच्छी जीत हासिल कर सकते हैं आगे इस खेल को और वृहद स्तर पर खेला जाएगा सरपंच रजिया तबस्सुम ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है खेल में अच्छे प्रदर्शन से जिला राज्य का नाम उंचा होता है इस मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर बैरिया थाना के पुलिसकर्मि समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि रामानंद हाजरा,चुन्नु चौबे,सावन चौबे,कुरैश आलम,लडु आलम,सुल्तान आलम,सलीम आलम,सरफील खान,दिनेश सिकदार समेत हजारों दर्शक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ