नई दिल्ली, 10 अक्तूबर। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान ने 94 करोड़ डोज पार करने के साथ ही आधी दूरी तय कर ली है। 31 दिसंबर तक सभी वयस्कों के टीकाकरण के लक्ष्य के हिसाब से देखें तो अगले लगभग पौने तीन महीने में बाकी की आधी दूरी तय करनी है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में टीकाकरण की रफ्तार धीमी बनी हुई है जो लक्ष्य के रास्ते में बड़ी बाधा नजर आ रही है।टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने और उसके रास्ते में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 19 राज्यों के साथ बैठक की।भारत में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी लगभग 94 करोड़ है। प्रति व्यस्क दो डोज के हिसाब से सभी व्यस्क लोगों के टीकाकरण के लिए 188 करोड़ डोज लगाने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण के लिए अब केवल 94 करोड़ डोज लगाने की जरूरत रह गया है।
0 टिप्पणियाँ