मॉडलिंग और सोसल मीडिया में लहराया परचम।

   




जमुई, 18 अक्तूबर। बिहार के जमुई का शिवम मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ माडलिंग और सोसल मीडिया में भी कामयाबी का परचम लहराया है। बचपन से ही माडलिंग का शौक दिल में संजोए शिवम ने आखिरकार माडलिंग की दुनिया में बाज़ी मार ही दी और मैन ऑफ द यूनिवर्स एम्बेसडर 2021 का खिताब अपने नाम कर ही लिया। शिवम इंटर तक कि पढ़ाई केकेएम कालेज में करने के बाद मेडिकल की तैयारी पटना और कोटा में किया। फिर उनके पिता अधिवक्ता सह समाजसेवी रवि नंदन प्रसाद उर्फ मून ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए शिवम का नामांकन फिलीपींस के मनिरा में करवा दिया। फिर मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ माडलिंग की जुनून ने शिवम  को कालेज से ही माडलिंग की दुनिया में कदम रखवा दिया और कालेज में ही प्रथम स्थान लाने के बाद वह जिला व देश का नाम रौशन करने की ठान ली और जमुई के साथ-साथ बिहार व देश का नाम गौरवांवित किया है। बता दें कि सितंबर में ग्लोबल माडल जिसके संचालक अमर सामू सोनावने द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शिवम में मैन आफ द यूनिवर्स भारत का खिताब हासिल कर दुबई में आयोजित मैन आफ द यूनिवर्स इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के विभिन्न देशों ने हिस्सा लिया था। शिवम मैन आफ द यूनिवर्स एंबेसडर के साथ-साथ मैन आफ द सोशल मीडिया का खिताब हासिल किया है। जिसका पूरा श्रेय वह अपनी बहन, मित्रगण एवं जमुई के निवासी को देते हैं जिन्होंने उन्हें अधिकतम वोट देकर पूरे विश्व भर में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने में मदद किया। 9 से 15 अक्टूबर को दुबई में आयोजित कार्यक्रम में समस्त विश्व के कई देशों ने हिस्सा लिया था। जमुई निवासी शिवम मैन आफ द यूनिवर्स एम्बेसडर का खिताब हासिल कर जमुई ही नहीं बल्कि समस्त भारत का नाम गौरवान्वित किया है। इनकी इस जीत से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। शिवम बताते हैं कि उनकी इस जीत में उनकी बहन का बहुत बड़ा योगदान है। फिलहाल शिवम फिलीपींस के मनीला में रहकर मेडिकल की पढ़ाई  कर रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ