बैरिया मे नामांकन के पहले दिन रजिया ने सरपंच का पर्चा भरा




बेतिया, 24 अक्तूबर। जिला के बैरिया प्रखण्ड में नामांकन का दौर शुरू है यहाँ 29 नवम्बर को चुनाव है इसी क्रम में मलाही बलुआ से सरपंच पद की निवर्तमान सरपंच रजिया तबस्सुम ने पुनः दूसरी बार सरपंच का नामांकन का पर्चा भरा वही वार्ड 11 से हसरुदीन खान वार्ड सदस्य पद के लिए महेंद्र प्रसाद पंच पद के लिए नामांकन किया सरपंच रजिया तबस्सुम वर्ष 2016 में 2888 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुई प्रतिद्वंद्वी को 1391 मत मिला 1497 मतो के अन्तर से जीत हासिल हुई पूरे प्रखण्ड में सार्वाधिक मतो का रेकार्ड 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ