बिहार के नीतीश राज में अपराध चरम पर - भाकपा माले

 




बेतिया, 7 अक्टूबर। बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव चल रहा है और  अपराध अपने चरम पर है। भाजपा - जदयू की नीतीश सरकार अपराध रोकने में विफल हो चुकी है उक्त बयान भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कही, उन्होंने कहा कि जिस तरह से बगहा बाजार के प्रमुख व्यवसायी अंकित अग्रवाल को बदमाशों ने मंगलवार की देर शाम गोली मार दी। जिन्हें गंभीर स्थिति में व्यवसायी को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी बगहा बाजार वार्ड 28 के निवासी है। जो दुकान बंद कर लौटते समय अपराधियों ने उन्हें गोली मारी है। और फरार हो गए। जिससे व्यवसाई बुरी तरह से जख्मी हो गये। भाकपा माले विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हत्या व अपराध रोकने में विफल है। और उन्होंने कहा कि सत्ता संरक्षण के आड़ में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से आसमान छू रहा है। तत्काल अपराधीयों की गिरफ्तारी सहित व्यवसायियों और आम जनता की सुरक्षा की मांग को उठाया, आगे कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो भाकपा माले आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ