रेड क्रॉस द्वारा हाईजीन कीट वितरण के दौरान जिला सचिव डॉ. जगमोहन




बेतिया, 07 सितंबर।  जीवन में स्वच्छता के महत्व से हम सभी परिचित हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता का महत्व और बढ़ जाता है। इन क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और दैनिक जीवन में स्वच्छता की आदत से हम अपने परिवार व आसपास के समुदाय को स्वस्थ रख सकते हैं। उक्त बातें राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, चनपटिया की 60 छात्राओं के बीच रेड क्रॉस द्वारा हाईजीन कीट वितरण के दौरान जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कही। प्रभारी प्राचार्य कुमारी वेणु एवं उप प्राचार्य अर्जुन यादव ने रेड क्रॉस टीम का स्वागत किया एवं शिक्षक सईम अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। रेड क्रॉस आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य संजय कुमार, गुलने आरा खातून, महफूज रजा, कुमार सुरेन्द्र कोहली, अजय कुमार यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सावधानी और जागरूकता से हर समस्या पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए सदैव सजग रहें, रचनात्मक कार्यों में सक्रिय रहें। मौके पर शिक्षक सुनील कुमार, अरुणिमा कुमारी, रविनंदन तिवारी, बिनोद कुमार, प्रवीणा रानी, रमेश कुमार, रश्मि रानी आदि उपस्थित थे। हाईजीन कीट पाने वाली छात्राओं ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ