बेतिया, 28 अक्तूबर। पश्चिम चंपारण पंचायत चुनाव संबंधित बगहा-02 प्रखंड के वाल्मीकिनगर पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या-08 से संबंधित भ्रामक वीडियो वायरल हुआ है। उक्त वीडियो को भ्रामक तरीके से वोटिंग के दौरान का वीडियो बताया जा रहा है।
उक्त भ्रामक वीडियो की जांच में यह पाया गया है कि यह मॉक पोल के समय का है। जिसमें अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंट दिख रहे हैं। वीडियो में दिखने वाले पोलिंग एजेंट को चिन्हित कर लिया गया है।
पोलिंग एजेंट द्वारा मोबाईल अंदर ले जाकर रिकाडिंग करना विधि विरूद्ध है, राज्य निर्वाचन आयोग के निदेश के प्रतिकूल है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है एवं जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ