ढाई लाख रिश्वत लेते बेतिया सर्किल ऑफिसर निगरानी के हाथो गिरफ्तार ।

   


बेतिया, 2 नवम्बर। बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला मुख्या लय बेतिया ब्लॉक के सर्किल ऑफिसर श्यामाकांत प्रसाद को आज निगरानी की टीम ने  ढाई लाख लाख रुपये  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । सर्किल ऑफिसर की  गिरफ्तारी बेतिया स्थित उनके घर से की गई है । 

  डीएसपी अरुण पासवान ने आज बताया कि पश्चिम चंपारण स्थित लौरिया थाना क्षेत्र के विनोद कुमार गुप्ता ने पटना निगरानी विभाग में शिकायत की थी । आरोप था कि उनकी बेतिया के उज्जैन टोला में  खरीदी गई जमीन का विवाद खत्म कराने के लिए अंचलाधिकारी उनसे रिश्वत की मांग कर रहे है । ढाई लाख रुपये में मामला को रफा दफा करने का आश्वासन सीओ ने दिया है। विनोद गुप्ता की  शिकायत पर  दारोगा अविनाश कुमार झा से मामले का जाँच कराया गया। जाँच में आरोप सही पाये जाने पर आज सुबह निगरानी की टीम बेतिया पहुँची । निगरानी टीम ने विनोद कुमार गुप्ता से रिश्वत के रुप में ढाई लाख रुपया लेते हुए सी ओ श्यामाकांत प्रसाद को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।  डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार सीओ सर्किल ऑफिसर को पुछताछ के बाद निगरानी न्यायालय में उपस्थापित कराया जायेगा। टीम उन्हें लेकर पटना के लिए चली गयी । वही एक टीम में ने सीओ के आवास पर करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया। उनके आवास से भारी मात्रा में नगद राशि ,  स्वर्णाभूषण , जेवरात व कई जमीन के कागजात भी बरामद  हुए  है। छापामारी टीम में डीएसपी अरुण पासवान ,अरुणोदय पांडेय, समीर चंद्र झा, इंस्पेक्टर सत्यनारायण राम, अनिल कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ